हरिद्वार 15 सितंबर 2023। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, इसका उदाहरण वीरवार को उत्तराखंड के नैनीताल स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला।
अपने परिचितों को काठगोदाम स्टेशन पर ट्रेन में बैठाने आई महिला, लखनऊ एक्सप्रेस के चलने के दौरान फिसल कर ट्रेन के गेट पर लटक गई, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही महिला के लिए जीआरपी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार देवदूत बनकर आए और अपनी जान की परवाह न करते हुए बड़ी सूझ बूझ से उन्होंने महिला को बचा लिया।
वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कांस्टेबल की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
तो वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी कांस्टेबल की प्रशंसा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ऐसी घटनाएं और लोगों के लिए भी बड़ा उदाहरण हैं कि आप ड्यूटी पर तैनात रहते हुए कैसे दूसरों की जान बचा सकते हैं।