रायवाला सेक्शन में एन एच ए आई कांट्रेक्टर उत्तर प्रदेश सेतु निगम अंडर पास का कार्य शुरू करेगा और मोतीचूर में रेलवे अंडरपास बनाएगा। रायवाला में रेल कार्य के चलते 13 अक्टूबर को रायवाला से देहरादून के बीच सुबह 7:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक साढ़े नौ घंटे का ब्लाक लिया गया है व हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा, रेल प्रशासन का मानना है कि इससे देहरादून से ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शाम को देहरादून से दिल्ली शताब्दी और दूसरी देहरादून से मुरादाबाद होकर काठगोदाम नैनी जनशताब्दी ट्रेनें रवाना होती है। रेलवे ने ब्लाक के चलते गाड़ियों को हरिद्वार से संचालन करने का प्लान बनाया है।
13 अक्टूबर को हरिद्वार से देहरादून और ऋषिकेश के बीच बंद रहेंगी ट्रेनें
