छात्रों पर लगे मुकदमे वापसी एवं अन्य मांगों को लेकर बेरोजगार संघ ने अपर मुख्य सचिव से की मुलाकात

Listen to this article

देहरादून 20 अगस्त 2023। दिनांक 18 अगस्त 2023 को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी, अपर सचिव आयुष पंकज कुमार पांडे से मुलाकात की। जिनसे निम्न विन्दुओं पर चर्चा की गई :-

1 :- अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से आंदोलन के दौरान बेरोजगारों पर हुए मुकदमों को अतिशीघ्र वापस लिए जाए।

2 :- पुलिस सिपाही की प्रतीक्षा सूची अतिशीघ्र जारी की जाए।

3 :- आगामी पुलिस सिपाही भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाए।

4 :- राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालयों में एक भवन निर्माण कम्पनी केबीएम इन्फ्राबिल्ड प्रा०लि० द्वारा प्रवक्ता पदों पर चयन का विरोध कर भर्ती उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग अथवा विभाग द्वारा ही कराने का अनुरोध किया गया।

सचिव आयुष पंकज कुमार पांडेय से मुलाकात कर उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चिकित्सधिकारी (आर्युवेद/यूनानी) पदों पर चयन में हुई अनियमितता की अतिशीघ्र जांच की जाए। जिसमे सचिव आयुष द्वारा अतिशीघ्र जांच कराने का आश्वासन दिया गया।

उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय में भी ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, प्रवक्ता सुरेश सिंह , नितिन दत्त उपस्थित थे।

error: Content is protected !!