नाबालिक पुत्री का कलयुगी बाप ने किया रेप, पुलिस ने धर दबोचा

Listen to this article

हरिद्वार 2 अगस्त 2023। दिनांक- 31/7/23 को अमोढ़ा खास थाना छावनी जनपद बस्ती उ0प्र0 हाल पता रायपुर इण्डियन धर्मकांटा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार निवासी महिला ने उसके पति रमेश कुमार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास संबंधी मुकदमा थाना भगवानपुर पर दर्ज कराया गया था।

महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम रायपुर में सुन्दरम फैक्ट्री के पास से अभियुक्त रमेश कुमार को दबोचा गया।

नाम पता अभियुक्त :-

1- रमेश कुमार पुत्र स्वामीनाथ निवासी ग्राम अमहेडा थाना छावनी जिला बस्ती लखनऊ उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम शमीम इण्डियन धर्मकांटा रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 मनसा ध्यानी

2 -का0 01 अरविन्द तोमर

3- का0 1403 विक्रम

error: Content is protected !!