एएनडी स्कूल में बच्चे की पिटाई को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, स्कूल प्रबंधन ने बताया बेबुनियाद

Listen to this article

रायवाला 1 अगस्त 2023। यूं तो आपने विद्यालयों में छात्रों की पिटाई के कई मामले सुने होंगे लेकिन देहरादून के ग्राम हरिपुर कला स्थित एएनडी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बच्चे की पिटाई का मामला इतना बढ़ गया कि, हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। मामला शुक्रवार का है जब कक्षा 7 में पढ़ने वाला अमन कुकरेती अपना होमवर्क करके स्कूल नहीं पहुंचा, तो शिक्षक ने बच्चे की पिटाई कर दी और बच्चे के हाथ में फैक्चर हो गया। जब बच्चे के परिजन मंगलवार सुबह स्कूल पहुंचे तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की। वहीं बच्चे के पिता और बच्चे का यह भी कहना था कि स्कूल में कुछ माह पूर्व उसे कलावा पहनने और टीका लगाने को लेकर भी एक मैडम ने आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर हिंदूवादी संगठन और भड़क उठे, हालांकि पूरे मामले में स्कूल के प्रबंधक निदेशक महंत राजेंद्र दास ने सीधे तौर पर कहा कि हम खुद सनातनी हैं और जगद्गुरु अयोध्याचार्य का मैं शिष्य हूं और सनातन परंपरा का प्रचार प्रसार कर रहा हूं। हमारे स्कूल में किसी भी बच्चे को तिलक लगाने या कलावा पहनने से कभी मना नहीं किया गया है, सकता है कि पूर्व में रही कोई मैडम ने कभी कुछ ऐसा कह दिया हो जिसका संज्ञान मुझे नहीं हैं। महंत राजेंद्र दास ने इन सब आरोपों को बेबुनियाद बताया साथ ही उन्होंने कहा कि अभिभावक कहें तो हम शिक्षक को आज ही बर्खास्त कर देंगे लेकिन बच्चे के पिता ने इंसानियत का परिचय देते हुए कहां कि हम नहीं चाहते किसी की नौकरी छीनी जाए। हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि आगे ऐसे किसी के बच्चे के साथ भी स्कूल में ऐसी घटना ना हो इसका भी ध्यान रखा जाए‌।

वही स्कूल प्रबंधन ने कहा कि हमने शिक्षकों को पहले से ही सख्त हिदायत दी है कि किसी भी बच्चे पर हाथ नहीं छोड़ा जाए हालांकि इस मामले की जांच की जाएगी कि ऐसा कैसे हुआ? लेकिन लगातार स्कूल में डटे हुए हिंदूवादी संगठन ने शिक्षक से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा तो शिक्षक योगेश पाल ने भी बिना देर किए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए बच्चे के इलाज का खर्चा उठाते हुए मामले को शांत करवाया।

error: Content is protected !!