रूड़की में कानूनगो पर हमले के आरोपी पार्षद के घर और ऑफिस पर कुर्की के नोटिस चस्पा, 25000 का इनामी पार्षद पुलिस की गिरफ्त से है बाहर

Listen to this article

 

हरिद्वार 27 जुलाई 2023। हरिद्वार के रुड़की में आज एक तस्वीर सामने आई जिसमें पुलिस पार्षद के घर कुर्की के नोटिस ढोल नगाड़ों के साथ चस्पा करती हुई दिखाई दी। बीते दिनों हरिद्वार जनपद में भारी बारिश के दौरान रुड़की के साउथ सिविल लाइन में जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी। जलभराव जैसी गंभीर समस्या के निवारण के लिए रुड़की तहसील की टीम पहुंची तो पार्षद सचिन चौधरी और उनके साथियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाला और रजिस्ट्रार कानूनगो विजेंद्र के साथ भी मारपीट की, इतना ही नहीं उन्होंने पानी की निकासी करने वाले उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें पीड़ित कानूनगो बृजेंद्र की तहरीर पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस ने पहले ही 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। क्योंकि पार्षद सचिन अभी तक फरार है, इसलिए वीरवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 82 C.R.P.C की कारवाई की और सचिन के घर और ऑफिस पर ढोल नगाड़ों के साथ कुर्की के नोटिस चस्पा किए। कोतवाली सिविल लाईन रुड़की में पार्षद पर 451/23 धारा 147/149/ 332/353/504/506 IPC व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। फरार होने पर 25000 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया है। अभियुक्त सचिन (पार्षद) पुत्र रामपाल निवासी म0न0 14 मोहनपुरा मोहम्मदपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के लंबे समय से फरार रहने के चलते पुलिस टीम ने न्यायालय से धारा 82 C.R.P.C. के वारंट प्राप्त किये।

न्यायालय से प्राप्त 82 CRPC नोटिस को लेकर पुलिस टीम फरार अभियुक्त सचिन के घर/ ऑफिस पहुंची जहां ढोल-नगाड़े के साथ मुनादी करवा कर धारा 82 C.R.P.C. उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया गया।

निर्धारित अवधि के भीतर अभियुक्त द्वारा पुलिस के सामने हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर जल्द कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!