मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप में उत्तराखंड के इस पुलिस अधिकारी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, जीता स्वर्ण पदक, डीजीपी ने दी बधाई

Listen to this article

देहरादून 17 जुलाई 2023। दिनांक 12 जुलाई से 16 जुलाई, 2023 तक जीएमआर स्पोर्ट्स एरेना, राजम, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप 2023 में अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड ने 120 किग्रा भार वर्ग में कुल 435 किलोग्राम वजन (180 स्क्वाट, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट) के साथ स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश और उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में 23 राज्यों से कुल 456 भारोत्तोलकों ने प्रतिभाग किया।

इसके साथ ही अमित सिन्हा दिनांक 8-15 अक्टूबर 2023 तक उलान बातर मंगोलिया में आयोजित होने वाली विश्व चौंपियनशिप के लिए भी चयनित हो गये हैं।

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने अमित सिन्हा की इस उपलब्धी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

error: Content is protected !!