मेरठ के भावनपुर के राली चौहान में 22 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे ट्रैक्टर ट्राली में करंट दौड़ने से कांवड़िये झुलस गए। सभी को गंभीर हालत में परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे चार कांवड़ियों की रास्ते में मौत हो गई, बताई जा रही है।
गंभीर हालत में 16 कांवड़ियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने भावनपुर-मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर तोड़फोड़ कर दी। और मौके पर पहुंची पुलिस से भी अभद्रता की गई।
जानकारी के अनुसार राली चौहान गांव से 22 फीट बड़ी कांवड़ लेकर ट्रैक्टर ट्राली से एक जत्था हरिद्वार गया था। और जल लेकर शनिवार की सुबह ही लौट गए थे। कांवड़ में लाइट लगी हुई थी, इसलिए सभी कांवड़ियों ने इंचौली के एक फार्म हाउस पर कांवड़ को खड़ा कर दिया।
रात करीब आठ बजे कांवड़ को लेकर सभी कांवड़िये राली चौहान गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। गांव के बाहरी छोड़ पर एक तरफ सड़क के किनारे ईंट रखी हुई थी। ईंटों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली को दूसरी साइड से निकाला जा रहा था। तभी हाईटेंशन लाइन से कांवड़ का डीजे टकरा गया। और करंट फैलने के बाद करीब 20 कांवड़िये झुलस गए।
तत्काल ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। सभी अपने अपने परिवार के सदस्यों को बाइक पर उठाकर अस्पताल लेकर निकल गए। पांच कांवड़ियों को आनंद अस्पताल में लाया गया, जहां पर चार को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उसके बाद वेदांता और आईआईएमटी में भी कुछ कांवड़ियों को भर्ती कराया हुआ है। रात को डीएम और एसएसपी भी आनंद अस्पताल में पहुंचे है। झुलसे हुए कांवड़ियों का प्राथमिकता के तौर पर उपचार कराया जा रहा है।