कांवड़ की भीड़ में मां से अलग हुआ बच्चा, पुलिस ने चेहरे पर लौटाई खुशियां, मां बोली थैंक यू

Listen to this article

हरिद्वार 9 जुलाई 2023। दिनांक 08.07.2023 को कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा सूचना दी कि सुनीता पत्नी सोने लाल निवासी नरेला दिल्ली के परिवार से एक बालक राजाजो मानसिक रूप से कमजोर और बोल नहीं सकता है। सोनाली पार्क से बिछड़ गया सूचना को प्रभारी कोतवाली रुड़की नीहारिका तोमर (आईपीएस) के दिशा निर्देश पर कार्यालय में नियुक्त हे0कानि0 दिनेश गुप्ता द्वारा तत्काल व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रुप में प्रचार-प्रसार कर आसपास के लोग /परिचितों से जानकारी कर तलाश की गयी तो नगर निगम चौक पर नियुक्त SPO अमित वर्मा व SPO देशबंधु गुप्ता द्वारा उक्त छोटे भोले राजा को बरामद कर थाने पर उसकी माता सुनीता उपरोक्त के सुपुर्द किया गया , जिस पर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद देते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया गया।

error: Content is protected !!