बिना साइलेंसर वाली बाइक से कांवड़ यात्रा करने पर 10 मोटरसाइकिल सीज

Listen to this article

हरिद्वार 8 जुलाई 2023। हरिद्वार में कांवड़ मेला अपने मध्यम पड़ाव में है और धीरे-धीरे डाक कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। तो वहीं हरिद्वार पुलिस ने भी जनपद में आ रही बिना साइलेंसर की बाइक को सीज़ करने का अभियान चलाया हुआ है।

हालांकि अब यह देखना होगा कि जब लाखों की तादाद में बाइक हरिद्वार पहुंचेंगी तब हरिद्वार पुलिस क्या करेगी? क्या तब भी यह अभियान पहले की तरह ही चलेगा या तस्वीर इसके विपरीत होगी? प्रचलित कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य एसएसपी हरिद्वार द्वारा बिना सायलेंसर की मोटर साईकिलों कि चैकिंग हेतु निर्देशित क्रम में दिनांक 07.07.23 को चौकी काली नदी बॉर्डर पर भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा बिना साइलेंसर वाली 10 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया

व 04 मोटरसाइकिल के चालान कर नगद ₹2500/- संयोजन शुल्क वसूला गया। कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

पुलिस टीम :-

1-उ0नि0 संजय पुनिया

2-उ0नि0 नरेन्द्र सिंह

3-है0कानि0 देवेन्द्र सिंह

4-है0कानि0 सुन्दर सिंह

5-कानि0 राजेन्द्र सिंह

6-कानि0 संजीव यादव

error: Content is protected !!