भीड़ का दबाव बढ़ने पर खोला जाएगा हिल बायपास मार्ग, डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण

Listen to this article

हरिद्वार 2 जुलाई 2023। रविवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह ने कांवड़ यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में हिल बाईपास का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मार्ग में दिख रही कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने हेतु सम्बन्धित विभागों को आदेशित किया जा रहा है। आपको बता दें कि कांवड़ मेला 4 जुलाई से शुरू हो रहा है और पंचक खत्म होने के बाद 10 जुलाई से हरिद्वार में भीड़ का अत्यधिक दवा बनने की संभावना जताई जा रही है। जिसके ऐतिहातन आज जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने हिल बाईपास का निरीक्षण किया।

हरिद्वार में दूधाधारी पर फ्लाईओवर बनने से दोनों तरफ सर्विस रोड है और इस कारण लगातार वहां जाम देखने को मिला। तो वही कांवड़ मेले में जाम से निपटने के लिए हिल बायपास मार्ग का उपयोग गेमचेंजर साबित हो सकता है।

error: Content is protected !!