हरिद्वार 29 जून 2023। हरिद्वार में युवक किस तरह से तेज बाइक भगाते हैं और बाइक को मॉडिफाई कराकर शहर में पटाखे फोड़ते हैं घूमते हैं, इसके कई उदाहरण आपने पहले देखे होंगे। इसी से जुड़ा आज एक और मामला सामने आया जहां हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में बुलेट बाइक से पटाखे फोड़ रहे युवक को खड़खड़ी पुलिस ने पकड़ लिया और बाइक सीज कर दी।
वहीं पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा हरिद्वार वासियों को लगातार ऐसी घटनाओं से बचने की हिदायत दी जा रही है और कानून हाथ में ना लेने की भी अपील की जा रही है। अथवा ना मानने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश भी प्रभारियों को दिए गए हैं।