स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, महिला सरगना समेत दो गिरफ्तार

Listen to this article

हल्द्वानी 26 जून 2023। उत्तराखंड में देह व्यापार किस तरीके से फल फूल रहा है इसके कई उदाहरण हाल ही के दिनों में सामने आ चुके हैं। सोमवार को कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी स्थित काठगोदाम से देह व्यापार के भंडाफोड़ की सूचना सामने आई जहां पुलिस ने एक महिला सरगना समय दो को गिरफ्तार किया है और 5 युवतियों को आजाद करवाया है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा था सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्लान बी स्पा में छापा मारा। मौके पर पलिस को सबूत ही नहीं काॅलगर्ल भी मिल गई। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया और रिसेप्शन पर बैठा रिसेप्शनिस्ट मौके से फरार हो गया। वही पुलिस ने कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की हैं। काठगोदाम पुलिस ने एक महिला व पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं इस गिरोह की सरगना महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक काठगोदाम पुलिस टीम स्पा सेंटर और होटल के सत्यापन कर रही थी तभी नैनीताल रोड पर स्थित प्लान बी स्पा सेंटर में देह व्यापार चलने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की तो चौंकाने वाले खुलासे हुएस स्पा सेंटर के रजिस्टर में कई दिनों से विजिटर्स की एंट्री ही नह हुई थी और कमरों की तलाशी ली गई तो एक कमरे में पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री मिली। वही दूसरे कमरे में पुलिस की छापेमारी से छुप रही कॉलगर्ल भी मिल गई। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह काठगोदाम निवासी अंजू गुप्ता और फरीदाबाद हरियाणा निवासी अरुण गुलाटी पुत्र हरविंदर गुलाटी के कहने पर स्पा में काम कर रहे है। इस काम में महिला व अरुण ग्राहकों से डील करते है। काम का पैसा रिशेप्सन पर ही जमा हो जाता है। पुलिस कालगर्लाें की काउंसिलिंग करा रही है। काठगोदाम निवासी सरगना अंजू गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहसल दूसरे आरोपी अरुण गुलाटी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान पता चला कि विगत 30 मई के बाद से स्पा में आने वाले लोगों का कोई लेखा-जोखा रजिस्टर में दर्ज नहीं था।

error: Content is protected !!