चोरी की रॉयल इनफील्ड के साथ गोवा की कैंडी गिरफ्तार

Listen to this article

टिहरी 19 जून 2023। दिनांक 18.06.2023 को वादी ब्रह्मानंद भट्ट द्वारा थाना मुनिकी रेती में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 53/23 धारा 379 बनाम अज्ञात दर्ज करवाया था। मोटरसाइकिल व वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में अधिकारियों द्वारा चोरी खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया। इसके पश्चात कुशल सुरागरसी पतरासी करते हुए कल दिनांक 18.06.2023 को दौराने चेकिंग हिल बायपास मार्ग तपोवन पर एक महिला कैंडी को चोरी की गई मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड के साथ 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त-

कैंडी पुत्री लौ निवासी 20 बाडेज 60A सैंट माइकल चर्च अंजुना गोवा उम्र 49 वर्ष

error: Content is protected !!