हरिद्वार घूमने आए परिवार के 7 महीने के बच्चे को उठा ले गया अज्ञात, मुकदमा दर्ज, तलाश जारी

Listen to this article

हरिद्वार 18 जून 2023। दिनांक 17-06-23 की रात्रि को रेखा पत्नी शिव निवासी मोहल्ला अमेटनगर गली न० 13 विजयनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद द्वारा सूचना दी कि वे अपने परिवार के साथ दि0 14-06-23 को घूमने के लिये हरिद्वार आये थे और रात के समय जब सभी सो रहे थे।

तब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पुत्र अभिजीत उम्र 07 माह को सीसीआर के पास विद्युत विभाग की कॉलोनी के बरामदे से सोते हुए उठाकर ले गया। उस समय बच्चे ने काले रंग का कुर्ता पहना था, बाल छोट्टे, चेहरा गोल, रंग सांवला है।

उक्त संबंध में शहर कोतवाली में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे की ढूंढखोज हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं। कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!