हरिद्वार 17 जून 2023। हरिद्वार में एक बार फिर चोरी की घटना की खबर ने सनसनी मचा दी है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली से महज कुछ दूरी पर एक व्यापारी की दुकान की अलमारी से चोर मोटी रकम चुरा कर रफूचक्कर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। वही पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार घास मंडी के पास आढ़त व्यापारी जयप्रकाश अग्रवाल की दुकान और गोदाम दोनों है।
बीते शुक्रवार को ज्वालापुर स्थित व्यापारी जयप्रकाश अग्रवाल जब अपनी दुकान से शौचालय के लिए निकले तभी एक किशोर दुकान में दाखिल हुआ और अलमारी खोलकर मोटी रकम लेकर फरार हो गया। व्यापारी ने जब अलमारी को खोली तो उनको चोरी होने का पता चला। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली।
मौके पर पहुंची पुलिस को व्यापारी ने बताया कि बैग में लगभग डेढ़ लाख रुपए की नकदी थी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चोर नजर आ रहा है। बताया कि चोर किशोर लग रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा जिसके लिए तलाश की जा रही है।