लच्छीवाला टोल पर ट्रक के ब्रेक फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से बची कई लोगों की जान

Listen to this article

देहरादून 16 जून 2023। यूं तो आपने ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण कई बड़े सड़क हादसों की खबर सुनी होगी। लेकिन शुक्रवार को उत्तराखंड देहरादून स्थित डोईवाला टोल प्लाजा से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें ड्राइवर की सूझबूझ से कई लोगों की जान बच गई और बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया।

देहरादून के डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर रेत बजरी ले जा रहे बड़े ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए। चूंकि टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन लगी थी। इसलिए ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सबसे किनारे वाली लाइन में डाल दिया। लेकिन वहां पर भी एक कार और स्कूटी होने के कारण ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को जंगल की तरफ तेज रफ्तार में उतार दिया। जिससे वहां खड़े कार सवार और स्कूटी सवार की जान बच गई।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग ट्रक ड्राइवर की प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं। वही हरि टीवी भी ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ को सलाम करता है। बताया जा रहा है कि इस घटना में ट्रक ड्राइवर को भी मामूली चोट आई है।

error: Content is protected !!