हरिद्वार 12 जून 2023। हरिद्वार में लगातार बढ़ रहे क्राइम की घटनाओं ने जहां एक और सभी को चिंता में डाल दिया है तो वहीं यह घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
रविवार का दिन श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ के बीच शांति से गुजरा ही रहा था कि देर रात हरिद्वार के एक व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों की खबर ने शहर में सनसनी फैला दी।
अभी कुछ देर पहले देवपुरा चौक के पास, ऑपोजिट कुर्मांचल बैंक वाली गली में, निवासरत सचिन अग्रवाल के घर में घुसकर कुछ हथियार बंद बदमाश घुस गए और चेन लूटकर फरार हो गए। भागते हुए बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है और देर रात तक पुलिस सर्च अभियान चला रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस कप्तान पीड़ित के घर पहुंचे और पीड़िता व परिजनों से वार्ता कर गंभीर घटना की जानकारी ली एवं पीड़ित पक्ष को ढांढस बंधाते हुए की जा रही पुलिस कार्रवाई से अवगत भी कराया साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कप्तान के साथ एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सी.ओ सिटी व सी.ओ ज्वालापुर मौजूद रहे।