लैंड जिहाद के बाद अब उत्तराखंड में होगी लव जिहाद पर सख्त कार्रवाई, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Listen to this article

देहरादून 9 जून 2023। उत्तराखंड में लैंड जिहाद के बाद अब लव जिहाद पर कार्यवाही की बारी आ गई है। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई। जिसमें अधिकारियों को लव जिहाद पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। हाल ही में उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तरकाशी और अन्य जिलों में सामने आए लव जिहाद के मामलों के बाद स्थानीय जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला। उत्तरकाशी के पुरोला में सड़कों पर उतर कर तमाम संगठनों ने लव जिहाद पर कार्रवाई की सख्त मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मामले का संज्ञान लेते हुए देहरादून में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई जिसमें उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एवं अपर मुख्य सचिव के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को लव जिहाद पर कार्यवाही के सख्त आदेश दिए हैं।

मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह से हाल ही में कुछ घटनाएं सामने आई और लोगों ने अपना प्रतिकार जताया यह कहीं ना कहीं उत्तराखंड में बढ़ते मामलों को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उत्तराखंड में बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन अभियान भी चला कर जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!