गंगा विश्व की पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहर, इसे बचाने के प्रयास करने होंगे – कृपानंद सरस्वती

Listen to this article

हरिद्वार 26 मई 2023। पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी के तट पर सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित दो मंजिल कुटिया में गुरुवार को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी श्री कृपानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में वार्षिक समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

आए हुए सभी संत महापुरुषों का धन्यवाद करते हुए स्वामी श्री कृपानंद सरस्वती महाराज ने कहा की गंगा विश्व की धरोहर है और हमें इस ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहर को बचाने के प्रयास करने होंगे, उन्होंने कहा कि करोड़ों श्रद्धालु साल भर इसकी पूजा और स्नान करने यहां पहुंचते हैं और यह पापनाशिनी भी है।

इस अवसर पर गंगा किनारे स्थित कुटिया में श्री रामचरितमानस रामायण का अखंड पाठ किया गया और हवन यज्ञ के साथ समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी अखाड़ों एवं आश्रमों के महंत, श्री महंत सहित आदि संत महापुरुषों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!