हरिद्वार 16 मई 2023। आज यानी मंगलवार को एचआरडीए में कार्यरत सहायक अभियंता पंकज पाठक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर हरिद्वार से हटाकर अन्य जनपद में स्थान्तरित किए जाने के संबंध में प्रदर्शनकारियों द्वारा पुतला दहन किया गया। एचआरडीए के सहायक अभियंता पंकज पाठक पर जनपद में भू माफिया से मिलीभगत करके अवैध कॉलोनियों व आवासीय क्षेत्रों में व्यवसायिक निर्माण कार्य कराया जाने के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि भ्रष्ट कार्यशैली की वजह से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने के साथ ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। एचआरडीए में एई पद पर कार्यरत पंकज पाठक अवैध निर्माणों में अपने वित्तीय सचिव का नाम लेकर लोगों से पैसा उगाई कर रहे हैं। हरिद्वार की जनता भ्रष्ट कार्यशैली से त्रस्त है और एचआरडीए के अधिकारी एई के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है।
एचआरडी के एई पर यह भी आरोप लगाए गए कि बुलाडे निवासी जमुना टॉकीज से भी एई ने पैसे की डिमांड की थी। बुला डे के भवन पर उक्त एई ने अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर कब्जा करा दिया है। महिला द्वारा उपरोक्त विषय में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन विभाग द्वारा आरोपी ऐई से ही जांच करा कर मामले को दबा दिया गया।
इतना है नहीं श्यामपुर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तथा कुसुम विहार कॉलोनी जगजीतपुर कनखल में सील कॉलोनी में सांठगांठ से मानचित्र स्वीकृत कर एई पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने तथा अधिकारियों की नाक के नीचे खेल खेलने तक के आरोप लगाए गए हैं। मिडिया से बातचीत में प्रदर्शनकारियों द्वारा कहा गया कि अधिकारी अवैध निर्माणों में भू माफियाओं के साथ संलिप्तता भी रखता है। जिसके विषय में विभागीय अधिकारियों को भी जानकारी है। परंतु एई के भ्रष्टाचार पर अधिकारी मौन है। एई के विषय में तमाम शिकायतें एचआरडीए में लंबित पड़ी है आखिर शिकायतों पर कार्रवाई कब होगी?
प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर एचआरडीए के उक्त अधिकारी को हरिद्वार जनपद से हटाकर अन्य जनपद में स्थानांतरित किया जाए। साथ ही सहायक अभियंता पंकज पाठक की एचआरडीए में प्रतिनियुक्ति स्थाई नियुक्ति की भी जांच कराने की मांग उठाई गई है और जल्द कोई ठोस कार्रवाई वह प्रतिनियुक्ति संबंधी जांच न करने की स्थिति में उक्त एई को हटाने एचआरडीए को भ्रष्टाचार मिटाने की मुहिम के तहत सड़कों पर उतर कर संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
आरोपों पर क्या कहते हैं सहायक अभियंता?
पंकज पाठक सहायक अभियंता
वही हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में तैनात सहायक अभियंता पंकज पाठक का कहना है कि आरोप पूरी तरीके से बेबुनियाद और तथ्य हीन हैं। उनका कहना है कि यह एक षड्यंत्र के तहत मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। लेकिन वक्त आने पर इसका भी खुलासा हो जाएगा कि कौन लोग यह षड्यंत्र रच रहे हैं और आखिर यह खेल कौन खेल रहा है? उन्होंने कहा कि जिस मामले को उछालने की कोशिश की जा रही है, उसे कई बार एचआरडीए की बोर्ड की बैठक में भी रखा गया है। अथवा वह वर्तमान में शासन में संदर्भित है और आला अधिकारियों के संज्ञान में भी है। उन्होंने कहा कि मैं एचआरडीए की बोर्ड समिति का सदस्य भी नहीं हूं और मुझे जबरन कुछ नेताओं और लोगों द्वारा घसीटा जा रहा है। साथ ही उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाने की भी बात कही है।