ट्रिपल मर्डर से उत्तराखंड में फैली सनसनी, ताई, चचेरी बहन और चचेरे भाई की पत्नी की हत्या कर फरार हुआ युवक

Listen to this article

उत्तराखंड में सुबह-सुबह तिहरे हत्याकांड की खबर से सनसनी फैल गई है। मामला पिथौरागढ़ जिले का बताया जा रहा है जहां एक युवक ताई, चचेरी बहन और चचेरे भाई की पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के गंगोलीहाट तहसील के एक युवक ने अपनी ताई, ताई की बेटी और बहू की हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बुरसम गांव का बताया जा रहा है। आरोपी संतोष राम हत्या करने के बाद फरार है। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली। तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!