उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा का परिणाम किया घोषित

Listen to this article

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार को मुख्य आरक्षी ( पुलिस दूरसंचार) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। मुख्य आरक्षी परीक्षा में 272 पदों के सापेक्ष 492 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के अध्यक्ष जी०एस०मर्तोलिया ने बुधवार को आगामी सचिवालय रक्षक लिखित प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिगत जनपद नैनीताल एवं जनपद अल्मोड़ा के अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा जरूरी दिशानिर्देश दिये गये। यह परीक्षा 21 मई को होनी है।

सचिवालय रक्षक की परीक्षा प्रदेश के चार जिलों के 62 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रशासन के सहयोग से आयोग परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण रूप से आयोजित कराने के लिए कृतसंकल्प है।

इसके अलावा 21 मई को मत्स्य निरीक्षक के 28 पदों के सापेक्ष 28 चयनित अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति नियोक्ता विभाग को प्रेषित कर दी जायेगी।

error: Content is protected !!