हरिद्वार 10 मई 2023। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि नेपाल के श्रद्धालुओं के हरिद्वार आकर संतों के सानिध्य में उपनयन संस्कार संपन्न कराने से भारत और नेपाल के संबंध और मजबूत होंगे। यह बात उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कही।
नेपाल के काठमांडू से आए श्रद्धालुओं ने श्री गरीबदासीय आश्रम में संत समाज के सानिध्य में तीन बालकों का उपनयन संस्कार संपन्न कराया। स्वामी रविदेव शास्त्री ने बालकों के उपनयन संस्कार के बाद उन्हें दीक्षा प्रदान की। आलोक गौतम, सचिन पौड़े व अश्विन शर्मा तीनों बालकों को आशीर्वाद देते हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अध्यात्म की नगरी हरिद्वार के गंगा तट पर संतों के सानिध्य में किए जाने वाले धार्मिक संस्कार विशेष फलदाई होते हैं। सोमवार को यज्ञोपवीत संस्कार होने के बाद मंगलवार को बालक परिवार सहित पतंजलि पहुंचे। जहां उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।