हरिद्वार 10 मई 2023। विश्व प्रसिद्ध पंचपुरी हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र स्थित अवधूत मंडल आश्रम प्राचीन दक्षिण भाग में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज गुरु स्मृति श्रद्धांजलि समारोह अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री स्वामी संतोषानंद देव महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुआ। श्रद्धांजलि समारोह में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर सत्यदेव महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी संत महापुरुषों ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक हित और सनातन धर्म के लिए किए गए प्रचार प्रसार योगदान के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा सहित अनेक अखाड़ों एवं आश्रमों में महंत, श्री महंत एवं महामंडलेश्वरों ने भाग लिया। दूर-दूर से आए हुए सरदार भक्तों को संभोग करते हुए आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज कहा कि हमें सनातन धर्म के साथ-साथ संत महापुरुषों के सत्संग से अपने कल्याण के लिए प्रेरणा मिलती है इसके साथ साथ गंगा भागीरथी के दर्शन और गंगा स्नान करके जो पुण्य की प्राप्ति होती है वह दुर्लभ है हम सभी को। मां गंगा की पवित्रता एवं शुद्धता बनाए रखने के लिए सदैव सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही सभी संत महापुरुषों का धन्यवाद व्यक्त किया और आशा भक्तों की किसी तरह से अपना सहयोग हमेशा प्रदान करते रहेंगे।