वन विभाग की भूमि पर बनाई गई मजारों पर फिर चला बुल्डोजर, 6 मजारें जमींदोज

Listen to this article

हरिद्वार 2 मई 2023। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को लैंड जिहाद से मुक्त कराने की बड़ी बात कही थी। अब इस पर अमल करते हुए अधिकारियों ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरिद्वार में जहां सोमवार को बहादराबाद स्थित यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाई गई दो अवैध मजारों को ध्वस्त किया गया। तो वही लगातार कार्यवाही करते हुए मंगलवार को भी हरिद्वार के श्यामपुर रेंज में राजा जी नेशनल पार्क की भूमि पर बनाई गई छह मजारों को बोलो सर ने जमींदोज कर दिया।

हरिद्वार जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में मंगलवार को वन विभाग द्वारा श्यामपुर रेंज 7 व 9, दासोंवाली रेंज, ग्राम दूधलादयालवाला, पीली पड़व अंतर्गत वन भूमि क्षेत्र में वन विभाग द्वारा चिन्हित की गई,

छः ऐसी धार्मिक संरचनाओं जोकि, अवैध रूप से वन भूमि में बनाई गई थी। साथ ही यह मजारें जन भावनाओं से भी जुड़ी हुई नहीं थी, इसको वन विभाग राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आज कारवाई करते हुए हटा दिया गया।

उक्त कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्रीमती रेखा आर्य, थानाध्यक्ष श्यामपुर विपिन थपलियाल, रेंजर यशपाल राठौर के साथ राजस्व विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम स्थल पर उपस्थित रही।

वही एसडीएम पूर्ण सिंह राणा ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ करवाई निरंतर जारी रहेगी। सभी विभाग को अतिक्रमण चिन्हित कर अवगत कराने के निर्देश दिए गये है। जिससे सयुँक्त टीम के द्वारा उसको हटाया जा सके।

error: Content is protected !!