पत्नी के सामने हनक में लहराया लाइसेंसी वैपन, किए दो फायर, मची अफरा-तफरी, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Listen to this article

हरिद्वार 2 मई 2023। कोतवाली सिविल लाइन रुड़की एक होटल में खाना खाने के बाद हनक में पत्नी के सामने अपने लाइसेंसी हथियार को हवा में लहराते हुए दो फायर कर लोगों में भय का माहौल बनाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया।

मामला एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के संज्ञान में आते ही गंभीर धाराओं में कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने हेतु संबंधित को रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है।

कोतवाली सिविल लाइन पर वादी विनोद कुमार निवासी रस्टिक हाउस रैस्टोरैन्ट, सिविल लाइन रूडकी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनाँक 30.04.2023 को सुमित सिह चौधरी पुत्र महिपाल सिह चौधरी निवासी रूड़की अपनी पत्नी के साथ रस्ट्रिक हाउस नियर सैन्ट्रल बैंक रुड़की पर आया, खाना खाने के बाद कस्टमर सुमित ने अपनी लाइसेंसी वैपन से ऊपर की तरफ दो फायर किये। जिस कारण वहाँ बैठे अन्य कस्टमरो में अफरा तफरी मच गई व भय का माहौल पैदा हो गया था।

उक्त तथ्यों का एसएसपी हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुए कोतवाली सिविल लाइन रूड़की पर मु०अ०सं० 305/2023 धारा 30 आर्म्स एक्ट व 336 दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!