स्वामीनारायण आश्रम में धूमधाम से मनाया गया 20 वां वार्षिक पाटोत्सव समारोह

Listen to this article

हरिद्वार 27 अप्रैल 2023। विश्व प्रसिद्ध गंगा नगरी तपोभूमि हरिद्वार शहर के स्वामी नारायण आश्रम में विराजित श्री घनश्याम महाराज एवं गंगा मैया का 20 वां वार्षिक पाटोत्सव के उपलक्ष में श्री महाविष्णु यज्ञ एवं संत समारोह का भव्य आयोजन कोठारी स्वामी श्री जयेंद्र स्वरूप दास एवं पार्षद मंडल स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में महामंडलेश्वर शास्त्री स्वामी श्री हरि बल्लभ दास महाराज की अध्यक्षता में बड़े हर्षोल्लास के साथ पूज्य 1008 आचार्य श्री राकेश प्रसाद महाराज के शुभ आशीर्वाद से आयोजित किया गया।

इस भव्य 20वें पाटोत्सव समारोह में सभी अखाड़ों एवं आश्रमों के महंत, श्री महंत एवं महामंडलेश्वरों ने भाग लिया। पाटोत्सव समारोह में आए हुए सभी संत महापुरुषों का स्वागत कोठारी स्वामी श्री जयेंद्र स्वरूप दास ने किया। 20वें वार्षिक पाटोत्सव की अध्यक्षता कर रहे श्री स्वामीनारायण आश्रम के संस्थापक सद्गुरु शास्त्री स्वामी श्री हरिबल्लभ दास महाराज ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवभूमि हरिद्वार शहर पवित्र तीर्थ स्थल है। क्योंकि यहां कल- कल करती मां गंगा भागीरथी की पवित्र निर्मल धारा (गंगाजल) अमृत के रूप में निरंतर युगों -युगों से बह रही है।

यह हमारे लिए वर्तमान में कल्पवृक्ष के समान हैं। क्योंकि मां गंगा के सानिध्य में आने से बहुत कुछ मनुष्य को अपने आप ही आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त हो जाता है। उन्होंने आवाह्न किया कि मां गंगा भागीरथी को पवित्र और साफ सुथरा बनाए रखने के लिए हम सभी को समय समय पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। क्योंकि सनातन धर्म में भारतीय संस्कृति के अनुसार संस्कार दिए जाते हैं। इसीलिए संस्कृत, संस्कृति एवं संस्कारों का पालन करना हम सबका दायित्व है। शास्त्री स्वामी श्री हरि बल्लभ दास महाराज ने पाटोत्सव समारोह में आए हुए सभी संत महापुरुषों के साथ श्रद्धालु भक्तों का भी धन्यवाद् किया। इससे पूर्व भव्य मूर्तियों का अभिषेक महा विष्णु यज्ञ अन्नकूट आरती के अलावा संतों का भोजन भंडारा भी आयोजित किया गया। पाटोत्सव के मुख्य यजमान मधुभाई खोड़ा, भाई गोंडलिया हस्ते हिम्मत भाई, दिनेश भाई, चंदू भाई खूंट, रमेश भाई, प्रफुल्ल भाई, अविनाश भाई गोंडलिया परिवार सहित मौजूद रहे। समारोह में गुजरात राज्य के कई जिलों से श्रद्धालु भक्त पधारे हुए थे।

error: Content is protected !!