घटना का विवरण
देहरादून 25 अप्रैल 2023। दिनांक 21.3.23 को पीड़िता नें थाना आकर एक तहरीर दी। जिसमे उसने अंकित किया कि मैं अपने मेरा बड़ा भाई के साथ रायपुर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहती हूं। मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली हूं। मेरे मां और पिता का तलाक बहुत वर्ष पहले हो चुका है। जो अब कहां रहते हैं मुझे नहीं पता। मेरा सगा भाई जो ई रिक्शा चलाता है। रात को मुझे जबरदस्ती ड्रग्स खिलाकर मेरे साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। मेरे मना करने पर वह तेजाब से जलाने की धमकी देता है और मेरे साथ मारपीट करता है। जससे वह एक माह कि गर्भवती है। घटना की गंभीरता को देखते थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 163/23 धारा 376 में मुकदमा दर्ज गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक तनुजा शर्मा के सुपुर्द की गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु देहरादून एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी रायपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.4.23 को अभियुक्त भाई को सूचना के 12 घंटे के अंदर रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया। जसे कड़ी पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है
पुलिस टीम
म0उनि0 तनुजा शर्मा
हे0कां0 संतोष कुमार
महिला कां0 शोभा
कॉ0 सौरव वालिया