ऋषिकेश 24 अप्रैल 2023। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और अब पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों की तादाद में भी आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होती चली जाएगी। सोमवार को भी एक और बुरी खबर ऋषिकेश से सटे पौड़ी के मुनी की रेती से आई जहां भाई के साथ शादी की खरीदारी करने के लिए आ रहा युवक की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से दोनों की मौत हो गई और एक बुजुर्ग एवं उनकी पोती एक भी घायल हो गई। घटना तकरीबन सुबह 8:00 बजे के आसपास की है जब गुलर से पावकी देवी जाने वाली रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर तकरीबन 200 मीटर खाई में जा गिरी।
चीख पुकार सुनते ही आसपास के राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक अमित चौहान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और अमित के भाई विकास चौहान निवासी कुंडारा ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। अमित की शादी 1 मई को होने वाली थी और वह शादी की खरीदारी के लिए अपने भाई के साथ ऋषिकेश जा रहे थे। साथ ही में नाई गांव निवासी गिरधारी लाल एवं उनकी पोती 23 वर्षीय मीनाक्षी भी रास्त में कार में सवार हो गए। जो घटना में घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।
सूचना मिलने के बाद गूलर से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच और कड़े प्रयास से कार के अंदर से सभी को बाहर निकाला गया। गांव में घटना की सूचना मिलते ही मातम पसर गया और कुछ लोग ऋषिकेश के तरफ दौड़ पड़े।