हरिद्वार 18 अप्रैल 2023। हरिद्वार में यूं तो क्राइम की अलग-अलग घटनाएं सामने आती रहती हैं। बीते दिन विजिलेंस द्वारा ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा एवं रुड़की तहसील से पेशगार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तारी के मामले ने जनपद में हड़कंप मचा दिया। तो वहीं अब युवती द्वारा पटवारी पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप में कोतवाली गंगनहर में दर्ज हुए मुकदमे ने सनसनी मचा दी है। पटवारी पर खुद को कुंवारा बता उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।
उत्तराखंड सिविल सेवा की तैयारी कर रही रुड़की निवासी युवती ने बतौर पटवारी तैनात युवक पर स्वयं को अविवाहित बताकर प्रेम प्रस्ताव रखने एवं इन्कार करने पर अश्लील एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने के संगीन आरोप लगाए हैं। आरोपी युवक टेलीग्राम एप में सिविल सेवा की तैयारी के लिए बने ग्रुप के माध्यम से युवती के सम्पर्क में आया था।
युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कोतवाली गंगनहर में कथित पटवारी दीपक बेलवाल के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।