छात्र छात्राओं और ग्राम वासियों को आपदा राहत एवं बचाव के दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स

Listen to this article

हरिद्वार 18 अप्रैल 2023। सोमवार को हरिद्वार के राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर में 15वीं एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर पंकज सिंह व उनकी टीम द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं एवं आसपास के ग्राम वासियों को आपदा राहत एवं बचाव का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भूकंप से बचाव, आग, आग के प्रकार एवं आग से बचाव, सी0पी0आर0, रोप लिफ्टिंग, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव आदि महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा, राजस्व उपनिरीक्षक देवेश घिल्डियाल, प्रधानाचार्य महेंद्र लाल, ग्राम प्रधान श्यामपुर योगेश कुमार चौहान, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान कांगड़ी दीपक कुमार, इंटर कॉलेज के लगभग 234 छात्र छात्राएं समस्त कॉलेज स्टाफ एवं आसपास के ग्रामों के कई ग्रामवासी उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्र-छात्राएं अति उत्साहित दिखे। क्योंकि उक्त क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है इसलिए ग्राम वासियों द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत जन उपयोगी बताते हुए समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की गई।

error: Content is protected !!