उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों को कैसे षड्यंत्र रच कर बर्बाद करने और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है इसका एक और उदाहरण सामने आया है। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के नजदीक चेकिंग के दौरान अवैध शराब मिली है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा उप जिलाधिकारी तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए 6 की केदारनाथ यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब की बिक्री ना हो एवं इसकी कड़ी निगरानी रखी जाए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि वह जब चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर केदारनाथ धाम से वापस लौट रहे थे। तभी रात्रि के समय लगभग 11:30 बजे फाटा के आगे तरसाली के ठीक नीचे गुप्तकाशी की ओर से गौरीकुंड जाने वाले वाहन संख्या UK13TA1477 की चेकिंग की तो वाहन में 6 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 72 बोतलें बरामद की गई तथा वाहन एवं शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गुप्तकाशी के सुपुर्द की गई।