बैसाखी स्नान करने आ रहे यात्रियों को इन नियमों को करना होगा पालन, कोविड-19 के दृष्टिगत एसओपी हुई जारी

Listen to this article

देहरादून 13 अप्रैल 2023। देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि उत्तराखंड में अभी कोविड-19 ने इतने पैर नहीं पसारे हैं। लेकिन उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर कुछ मामले सामने आए हैं। वही 14 अप्रैल को हरिद्वार में बैसाखी का स्नान होने जा रहा है और अंदेशा यह लगाया जा रहा है कि एक बार फिर गर्मियों के सीजन से ठीक पहले पढ़ने वाले स्नान पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच सकते हैं। अब हरिद्वार आने वाले यात्रियों को नियमों का पालन करना होगा और इसी के दृष्टिगत उनके लिए sop(एसओपी) भी जारी कर दी गई है जो इस प्रकार है।

error: Content is protected !!