श्री राधाकृष्ण गोकुलम का उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया शुभारंभ

Listen to this article

हरिद्वार। भूपतवाला क्षेत्र के गंगा विहार स्थित कॉलोनी में श्री राधा कृष्ण गोकुलम(गौशाला) का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश चंद्र शास्त्री कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंदजी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। इससे पूर्व महंत केशवानंद शास्त्री के श्री मुख से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की वर्षा 7 दिन तक श्री गरीबदास परमानंद आश्रम खड़खड़ी में श्रद्धालु भक्तों के बीच ब्रह्मलीन सदगुरुदेव स्वामी परमानंद महाराजए की द्वितीय पुण्य स्मृति एवं ब्रह्मलीन स्वामी सुदर्शनाुचंऊइ नंद महाराज राधा देवी की षष्ठी पुण्यतिथि के पावन अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज, सहित अनेक आश्रम एवं संत महापुरुषों ने उपस्थित होकर स्वाध्याय व करेंगे उद्घाटन के लिए और स्थापना के जाने को देज़कर महंत केशवानंद शास्त्री को आशीेर्वाद दिया। आए हुए सभी भक्तों का महंत स्वामी केशवानंद शास्त्री ने धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!