श्री सिद्ध मोनी बाबा उदासीन आश्रम में चादर तिलक समारोह संपन्न

Listen to this article

हरिद्वार 9 अप्रैल 2023। हरिद्वार शहर से लगे जगजीतपुर कनखल स्थित मां गंगा तट के किनारे श्री सिद्ध मोनी बाबा उदासीन आश्रम में महंत गंगा दास के कृपा पात्र शिष्य स्वामी पाराशर मुनि को स्वामी शौकी दास उदासीन आश्रम हरिद्वार एवं सिद्ध मोनी बाबा उदासीन आश्रम जगजीतपुर का परंपरा के अनुसार तिलक चादर देकर उत्तराधिकारी महंत बनाने का निश्चय किया गया।

इस अवसर पर सत्रहवी भंडारा ब्रह्मलीन निर्माण सोहन दास मोनी बाबा का श्रद्धांजलि समारोह भी आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में पंचपुरी हरिद्वार के सभी संत महापुरुषों ने जो अखाड़ों और आश्रमों से संबंधित थे, श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नए महंत बने पाराशर मुनि को अपनी अपनी ओर से तिलक चादर देकर आशीर्वाद प्रदान किया। श्री महंत गंगा दास महाराज ने आए हुए सभी अखाड़ा और आश्रमों के संत महापुरुषों का धन्यवाद कर आशा व्यक्त की कि वह इस युवा शिष्य पर अपने आशीर्वाद की कृपा की वर्षा कर सहयोग देते रहेंगे। इस अवसर पर सर्वश्री महंत दामोदर दास, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर शिवानंद महाराज, महंत सुतीक्षण मुनि सहित अनेक संत महंत उपस्थित थे। युवा उत्तराधिकारी स्वामी पाराशर मुनि ने आए हुए सभी संत महापुरुषों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!