श्री राम पंचायतन सालासर हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

Listen to this article

हरिद्वार 9 अप्रैल 2023। मां भगवती के गंगा तट के सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित श्री राम पंचायतन सालासर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती समारोह आश्रम पीठाधीश्वर जय गुरु श्री रामानंदाचार्य पूज्य बालक स्वामी श्री केशव आचार्य जी महाराज के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, प्रतिमाओं का पट्टा अभिषेक, ध्वजारोहण, हवन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस जयंती के अवसर पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य पूज्य बालक स्वामी श्री केशवाचार्य महाराज ने दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमान जी ऐसे सरल देवता हैं कि वह अपने सच्चे भक्तों के द्वारा की गई भक्ति से प्रसन्न होकर सदैव उनकी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। इस कलयुग में हनुमान जी की भक्तिभाव से पूजा करना बड़ा ही आसान है। लोग जो भी मनुष्य या भक्त पूरे मनुष्य भक्ति भाव के माध्यम से हनुमान जी का स्मरण करते हैं भजन करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं वे अपने भक्तोंपर सदैव कृपा बरसाते हैं। इसलिए ऐसे भक्तों की सभी समस्याओं का समाधान हनुमान जी की कृपा से आसानी से हो जाता है। महाराज जी ने कहा कि हनुमान जी जैसा राम भक्त और कोई भी नहीं हो सकता। क्योंकि उन्होंने हमेशा निष्काम और निस्वार्थ भाव से कार्य पूरी लगन से किया। उन्होंने भक्तों से कहा कि हनुमान जी कठिन से कठिन गए हुए अपने भक्तों को संकटों से बचाते हैं इसलिए हनुमान जी के मंत्र उच्चारण करने चाहिए।

हनुमान जी की भक्ति करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि भक्तों का स्वभाव बिल्कुल शुद्ध मन से होना चाहिए । हनुमान जयंती समारोह में दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश से आए हुए भारी भक्तों ने भाग लिया। सभी आए हुए भक्तों को महाराज जी ने आशीर्वाद देते हुए हनुमान जी के चरणों में सभी भक्तों के स्वस्थ रहने की मंगल कामना की।

error: Content is protected !!