देहरादून 7 अप्रैल 2023। वीरवार को देहरादून के ट्यूनिंग गांव में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग की आगोश में आए चार बच्चों की मौत हो गई लेकिन सूचना के बाद आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी की कमी होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बवाल खड़ा कर दिया। डीएम ने देर शाम मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए तो वही पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा दुखद घटना की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी गई है।
बीजेपी ने घटना की प्राथमिकता से जांच करते हुए 3 दिन के अंदर रिपोर्ट संपादित कर पुलिस महानिदेशक को देने के आदेश दिए हैं। यदि जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
तो दूसरी और अग्निकांड स्थल पर पहुंचे डीआईजी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने मामले में कार्रवाई करते हुए अग्निशमन प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
इतना ही नहीं डीआईजी ने बताया कि आग लगने के बाद जो जाम सड़क पर लग गया था, उसको भी खुलवा दिया गया है। साथ ही साथ स्थानीय लोगो की आ रही शिकायतों को देखते डीएम के साथ वो भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं।