विद्वान अधिवक्ता से कॉल पर फिरौती मांगने वाले कुख्यात सुनील राठी, प्रवीण वाल्मीकी और कलीम के दो गुर्गे गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 5 अप्रैल 2023। चर्चित एवं कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी, प्रवीण वाल्मीकी और कलीम के नाम पर एडवोकेट अभिषेक भारद्वाज से फिरौती मांगने सम्बन्धी प्रकरण में थाना सिड़कुल में दर्ज मुकदमें में अज्ञात कॉलर से पर्दा उठाते हुए हरिद्वार पुलिस ने धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल व तमंचे सहित 02 बदमाशों को आईएमसी चौक रोशनाबाद से दबोचने में सफलता हासिल की है।

तमाम समाचार पत्रों में सुर्खियां बटोर चुकी इस घटना पर सख्त रुख इख्तियार करते हुए जिले के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने टीमें गठित कर आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे।

अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा 315 बोर व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना सिड़कुल में मु0अ0सं0 202/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मा0 न्यायालय के आदेश पर अभियुक्तों को जिला कारागार में दाखिल किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- सागर चौहान पुत्र अमरराज निवासी सैनिक कालोनी चाऊमण्डी थाना गंगनहर हरिद्वार

2- अभय शर्मा पुत्र गंगा शर्मा निवासी शमशान घाट रोड खड़खडी, हरिद्वार

बरामदगी-

1- मोबाइल फोन ओपो कम्पनी

2- तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस

पुलिस टीम :-

1. SI शहजाद अली (SSI सिड़कुल)

2- SI रघुबीर सिंह

3- का0 मनीष

4- का0 गजेन्द्र

error: Content is protected !!