भीड़ में एसएसपी संग फोटो खिंचाकर तीतर बन रहे सलमान के हरिद्वार पुलिस ने कतरे पर, दस हजार के ईनामी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

Listen to this article

हरिद्वार 30 मार्च 2023। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की बेहतर आम शोहरत का कुछ दिन पूर्व भारी भीड़ में उनके साथ फोटो खिंचाकर फायदा उठाते हुए अपने जानने वालों में अधिकारी से मधुर संबंध होने का ढोंग करने वाले सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा, मंगलौर हरिद्वार को आज हरिद्वार पुलिस ने गांव पीरपुरा से दबोच लिया।

मुकदमा 15/2023 धारा 8/21/27a/29 एनडीपीएस एक्ट में वांटेड एवं दस हजार के ईनामी सलमान उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्रवाई उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

वहीं अपनी गलती की माफी मांगते हुए सलमान ने कहा “अब मैं पूरी जिंदगी ऐसा किसी के साथ नहीं करूंगा”

पुलिस टीम —

1. SHO मंगलौर मनोज मैनवाल
2. Ssi प्रमोद कुमार
3. Si नवीन चौहान
4. HC अशोक मलिक
5. कानि० अरविंद

error: Content is protected !!