उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने गोल्ड जीतकर फिर प्रदेश का नाम किया रोशन

Listen to this article

उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम का परचम देश में लहराया है। गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर चमोली गढ़वाल की निवासी धावक मानसी नेगी ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने यह मेडल 82 वें ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक नीट 2023 में जीता है। उनकी इस कामयाबी से पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है और अब बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

मानसी नेगी ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में आयोजित हुए हुए 82 व ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक मीट 2023 के 20 किलोमीटर रेस वॉक में स्वर्ण पदक जीता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर के उत्तराखंड का नाम देश में रोशन कर चुकी है। चमोली के मजोठी गाव की बेटी मानसी नेगी ने तो जैसे गोल्ड के अलावा दूसरा मेडल नहीं लाने की कसम खाई है। इससे पहले मानसी ने नेशनल लेवल पर उत्तराखंड का नाम कई रोशन किया है।

भाई मानसी नेगी की इस कामयाबी के बाद उत्तराखंड पुलिस से लेकर प्रदेश के विभिन्न दलों के नेता और आम नागरिक भी उनको सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग उत्तराखंड जैसे राज्य में चल रहे बेरोजगारों के आंदोलन के बीच अपने बलबूते पर इस कामयाबी को सलाम कर रहे हैं। वही उत्तराखंड पुलिस ने लिखा मानसी, अभी आपको बहुत आगे तक जाना है और भारत के लिए बहुत सारे मेडल लाने हैं। बहुत शुभकामनाएं!

error: Content is protected !!