हरिद्वार देहरादून बाईपास पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर शराब के ठेकों पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

Listen to this article

देहरादून 27 फरवरी 2023। लगातार मिल रही राजधानी में वोटिंग की शिकायतों पर देहरादून जिलाधकारी सोनिका द्वारा शराब की दुकानों पर औवर रेटिंग एवं निर्धारित मानकों का अनुपालन ना करने पर औचक निरीक्षण के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

जिला अधिकारी के द्वारा दिए गए आदेशों के संबंध में जिला  आबकारी अधिकारी राजीव चौहान द्वारा आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली दुकानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

जिस संबंध में आज आबकारी टीम द्वारा देहरादून जनपद के तमाम शराब के ठेकों पर आकस्मिक छापेमारी की गई।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आबकारी टीम द्वारा आज हरिद्वार बाईपास, मदिरा की दुकान हरबर्टपुर 1 एवं 2, रायवाला देसी विदेशी मदिरा की दुकान, हरिद्वार बायपास निकट महिंद्रा शोरूम के पास अवस्थित मदिरा की दुकान, राजपुर रोड एवं जाखण मदिरा की दुकानों का गोपनीय रूप से मदिरा खरीदी गई, जो निर्धारित दरों पर पाई गई।

निरीक्षण के दौरान 1 दुकान पर रजिस्टर न भरे होने तथा 2 दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा न होने के कारण दुकानों का चालान किया गया है।

निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा रेट लिस्ट चस्पा न रखने तथा स्टॉक एवं सेल रजिस्टर मेंटेन न रखने पर सख्त चेतावनी दी गई एवं निरीक्षण की कार्यवाही अभी भी जारी है।

error: Content is protected !!