इस बैंक में निकली है सैकड़ों पदों पर भर्ती, आवेदन का आज आखिरी दिन

Listen to this article

बैंक ऑफ इंडिया ने भर्ती प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि बैंक ने कुछ समय पहले पीओ पद पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आज आधिकारिक वेबसाइट पर bankofindia.co.in. जाकर अप्लाई कर सकते है।

बताया जा रहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 500 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। इनमें से 350 पद जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर के हैं और 150 पद स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के हैं। इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपये देने होंगे। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ये क्रेडिट ऑफिसर के लिए है। आईटी ऑफिसर के लिए इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट डिग्री और इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकॉम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया के पीओ पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 29 से 29 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 फरवरी 2023 से की जाएगी।

error: Content is protected !!