यूं तो आपने प्रेम के कई मामले सुने होंगे लेकिन शादी के बाद प्रेम की कहानियां बहुत कम ही सुनने को मिली होंगी। ताजा मामले ने तो सभी को हैरान कर दिया है। शादीशुदा व तीन बच्चों की मां एक नाबालिक लड़के से प्यार कर बैठी और शादी ना करने पर आत्महत्या की बात कहने लगी। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि देहरादून की तहसील ऋषिकेश के ग्राम हरिपुर में मूल रूप से नेपाल की निवासी बताई जा रही एक शादीशुदा महिला को क्षेत्र में ही एक नाबालिक लड़के से प्यार हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि महिला के 3 बच्चे हैं। लेकिन इसका पता जब महिला के पति और परिजनों एवं नाबालिक लड़के के परिजनों को चला तो हंगामा खड़ा हो गया।
मामला पुलिस चौकी तक जा पहुंचा तो महिला के परिजन उसे समझाते रहे लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार न थी महिला लगातार पुलिस स्टेशन में हंगामा करती रही। महिला की जिद को देखते हुए पुलिसकर्मियों की भी टेंशन बढ़ गई। जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग की धारा में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
घटना कुछ ऐसी थी कि बाहर एकाएक भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों के लोग थाने में इकट्ठा हो गए और उसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। महिला ने नाबालिग से शादी न होने पर खुदकुशी की धमकी तक जो दे डाली थी। जिसको सुन पुलिस वाले भी परेशान हो गए थे। काफी देर चले विवाद में पुलिस ने बामुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया।
बताया जा रहा है कि महिला और नाबालिग को एक स्थान पर साथ बैठे हुए परिवार वालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ही ओर से हंगामा शुरू हो गया। मामला बढ़ने पर महिला का पति और नाबालिग के परिजन रायवाला थाने पहुंचे महिला ने नाबालिग से शादी नहीं होने पर खुदकुशी करने की कई दफा धमकी दी। फिलहाल हाई वोल्टेज ड्रामा थाने में चलता रहा। दोनों परिवार समझौते में लगे हुए हैं।