सरकारी वाहन को निजी इस्तेमाल में लेने वाले मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को मिली ये सजा, सीडीओ ने दिए निर्देश

Listen to this article

उत्तराखंड में कैसे सरकारी वस्तुओं का उपयोग अपने निजी कार्यों में लालफीताशाही में बैठे नौकरशाह ले रहे हैं इसका एक उदाहरण और सामने आया है। मुख्य विकास अधिकारी ने जब विभाग के लोग बुक चेक करी तो भीमताल में तैनात मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और चालक का सरकारी वाहन हल्द्वानी में पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से रिकवरी के निर्देश दिए हैं यही नहीं उपनल से तैनात चालक को भी वापस भेजने के निर्देश कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि अप्रैल 2022 में मुख्य विकास अधिकारी ने आदेश पारित किए थे कि सभी सरकारी विभागों में तैनात वाहन केवल सरकारी कार्यों में ही प्रयोग होंगे। लेकिन इसके विपरीत जब सीडीओ ने विभागों की लॉग बुक चेक करी तो जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का वाहन हल्द्वानी में पाया गया जिस पर अब उन्होंने डीजल की रिकवरी के निर्देश जारी किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उपनल से लगे चालक को भी उन्होंने वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने प्रतिदिन सभी विभागों को सरकारी वाहन विकास भवन परिसर में खड़े करने के निर्देश और वाहनों की चाबी विभागाध्यक्ष को प्रतिदिन जमा करने का भी आदेश दिया है।

error: Content is protected !!