ब्रेकिंग : उत्तराखंड सहित 11 राज्यों में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी

Listen to this article

देश में आज सुबह से ही बड़ी कार्रवाई चल रही है। जहां देश में पहले एनआईए ने ताबाड़तोड़ छापेमारी की वही अब आयकर विभाग एक्शम में है। विभाग की टीम ने उत्तराखंड सहित 11 राज्यों में 64 जगहों पर छापा मारा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने यूफ्लेक्स लिमिटेड के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में करीब 64 जगहों पर छापेमारी जारी है।

इससे पहले आज सुबह से NIA की देश के आठ राज्यों में 70 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है। ये कार्रवाई गैंगस्टर केस मामले को लेकर की गई है। जिन राज्यों में NIA द्वारा कार्रवाई की गई है, उनमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल है।

error: Content is protected !!