ऋषिकेश 20 फरवरी 2023। सोमवती अमावस के दिन हरिद्वार के रुड़की स्थित एक पटाखे गोदाम में आग लगने के बाद 4 लोगों की मौत और 3 लोगों के घायल होने से हड़कंप मच गया। तो वहीं हरिद्वार से सटे देहरादून जनपद के तहसील ऋषिकेश में होटल के कमरे में युवक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी स्थिति का जायजा लेने होटल पहुंच गए।
ऋषिकेश कोतवाल के मुताबिक 27 वर्षीय बिजनौर निवासी हिमांशु राजपूत एवं 24 वर्षीय विशेष निवासी वर्षा राजपूत ने रविवार को होटल में कमरा लिया था। लेकिन जब सुबह कर्मचारियों के कुंडा खटखटाने पर कमरा नहीं खुला तथा उसके बाद दिन में भी होटल के कर्मचारियों के आवाज मारने और गेट खटखटाने के बाद भी कुंडा नहीं खोला गया, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला तो देखा युवक और युवती का शव बेड पर पड़ा था और गले में फंदा भी लगा मिला है। प्रथम दृष्टया शादी ना होने की वजह आत्महत्या बताई जा रही है फिलहाल पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवक और युवती के शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी होटल पहुंचे और उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की जानकारी ली।