श्री पूर्ण प्रकाश ओंकार आश्रम का संतो ने किया उद्घाटन एवं शिव पंचायतन मंदिर में मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा

Listen to this article

हरिद्वार 10 फरवरी 2023। हरिद्वार यूं तो गंगा नगरी के साथ-साथ संतों की नगरी भी है और आए दिन यहां तमाम तरीके के संत समागम आयोजित होते हैं। वही शुक्रवार को कनखल के पायलट बाबा मार्ग पर संतो के कर कमलों द्वारा श्री पूर्ण प्रकाश ओंकार आश्रम का उद्घाटन हुआ। आश्रम के उद्घाटन समारोह के साथ-साथ श्री शिव पंचायतन मंदिर में भव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई।

आश्रम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर निरंजनी अखाड़े एवं अन्य अखाड़ों के साधु संत मौजूद थे। आश्रम का उद्घाटन श्री 108 महंत ओमकार गिरी महाराज के द्वारा विधिवत रूप से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक ऐसी धर्म नगरी है जो विश्व विख्यात है। जहां करोड़ों लोग प्रतिवर्ष पहुंचते हैं और गंगा जैसी पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं।

उन्होंने कहा कि गंगा की निर्मलता, स्वच्छता और सुंदरता हमें सदा बनाए रखनी चाहिए और इस आश्रम का यह उद्देश्य भी है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सेवा का अवसर प्रदान किया जाए एवं सनातन धर्म की पताका को विश्व में लहराया जाए। महंत श्री शुकदेव गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता है।

यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जैसे महान पुरुष भी हुए हैं। जिन्होंने पूरी दुनिया को एक सीख देने का काम किया है। जिनके आदर्शों पर आज यह देश चल रहा है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिदविलासनंद सरस्वती, महंत राम रतन गिरी, महंत रवि पुरी, आदि अन्य संत गण मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी संतों का आभार स्वामी श्री रमण गिरी महाराज ने प्रकट किया।

error: Content is protected !!