हरिद्वार के बाद अब देहरादून में 13 गैंगस्टर्स की 10 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

Listen to this article

देहरादून 6 फरवरी 2023। जनपद देहरादून में गैंगस्टर एक्ट में दर्ज किये गये मुकदमों में अपराधियों की सम्पत्ति की जांच कर उसकी जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये थे। जिसके अनुपालन में कार्यवाही करते हुए –

कोतवाली नगर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में:-

01: आशा नागर पुत्री हरिकृष्ण नागर,

02: हरि नागर उर्फ हरिकान्त नागर पुत्र शिवशरण नागर

03: अतीक अहमद पुत्र स्व0 श्री मोबीन अहमद,

कोतवाली पटेलनगर में पंजीकृत अभियोगों में:-

01: मौ0 साजिद पुत्र मौ0 हारून,

थाना बसन्त विहार में पंजीकृत अभियोगों मे:-

01: विनोद उनियाल पुत्र स्व0 श्री जी0एस0उनियाल,

कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत अभियोगों में:-

01: अमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी,

02: पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी,

03: राजपाल वालिया पुत्र अज्ञात,

04: दीपक मित्तल पुत्री अश्वनी कुमार

थाना सहसपुर में पंजीकृत अभियोगों में:-

01: नसीम पुत्र शब्बार,

02: मुकर्रम पुत्र अनवर,

03: इम्तियाज पुत्र मुमताज

04: शावेज पुत्र मुमताज

उपरोक्त सभी की लगभग 10 करोड रू0 अनुमानित कीमत की सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी देहरादून महोदय को सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।