बाइक से दिखा रहे थे स्टंट, सादे वस्त्रों में सीपीयू ने पकड़ा, बाइक सीज, 2 को किया जाएगा पाबंद

Listen to this article

देहरादून 29 जनवरी 2023। कुछ दिवस पूर्व यातायात पुलिस देहरादून द्वारा स्टंट राइडिंग कर अपने ब्लॉग पर वीडियो अपलोड करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध थाना पाटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कि कतिपय स्टंट ड्राइवर मालदेवता तथा रायपुर स्टेडियम रोड में छुट्टी के दिन बाइक राइडिंग करते है। जिससे मार्ग पर चलने वाले व्यक्तियों / अन्य वाहन चालकों को असुविधाओ का सामना करना पर रहा है। उक्त के दृष्टिगत रश ड्राइवर एवम् यूट्यूबर को कंट्रोल करने के उद्देश्य से अक्षय कोड़े, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सीपीयू देहरादूनको सीपीयू में तैनात कर्मियों को सादे वस्त्रों में मालदेवता तथा महाराणा प्रताप स्टेडियम रोड की तरफ ऐसे स्टंट राइडरों पर कड़ी नजर रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस क्रम में आज दिनांक 29.01.2023 को सीपीयू टीम द्वारा मालदेवता रोड से 2 स्टंट राइडरों को पकड़ कर उनके वाहन सीज कर थाना रायपुर में दाखिल किए गए।

गाड़ियों के साथ साथ, उन्ही के कैमरों में कैद स्टंट वीडियो भी रिकॉर्ड किए गए हे जिसके अवलोकन से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इनके विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107/116 की कार्यवाही कर इन्हें पाबंद भी की जायेगा।

error: Content is protected !!